Socialist Leader of India. Chief Minister of UP (2012 - 2017)
Lucknow, India
Joined on 18 July, 2009
Replying to @manishjagan: दुष्कर्मों से घायल उत्तर प्रदेश !
दुष्कर्मों से घायल उत्तर प्रदेश !
आमदनी घट रही है, तनख़्वाह कट रही है।
परेशान कारोबारी, घटता धंधा!
प्रयागराज, सिविल लाइन में खाली पदों पर भर्ती विज्ञापन की मांग कर रहे प्रतियोगी छात्रों को पुलिस ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा व दर्जनों छात्रों को हिरासत में लिया।
अब क्या रोज़गार की माँग करने पर भी मुक़दमे ठोके जाएंगे?
इस बार, बेरोज़गार पर वार
अबकी बार, भाजपा बाहर!!
#NoMoreBjp
आज जिस प्रकार भाजपा सरकार अभिव्यक्ति की आज़ादी का गला घोंट रही है, इससे दिखता है कि लोगों को डराकर राजनीति करनेवाली भाजपा ख़ुद डरी हुई है.
चाहे एक ट्वीट पर गिरफ़्तारी की बात हो या फिर मनोरंजन के नाम पर बनी कोई वेबसीरीज़, महिलाओं को कमज़ोर समझकर भाजपा उन पर मुक़दमे ठोक रही है.
आलापुर विधानसभा से पूर्व विधायक श्री भीम प्रसाद सोनकर जी का देहांत अत्यंत दुःखद!
ईश्वर उनकी आत्मा को शान्ति एवं शोकाकुल परिजनों को यह दुःख सहने का संबल प्रदान करें।
स्वच्छता अभियान के जनक, महान समाज सुधारक व सामाजिक एकता के प्रतीक महान संत गाडगे महाराज जी की जयंती पर सादर श्रद्धांजलि।
आमदनी घट रही है, तनख़्वाह कट रही है.
खायें क्या, बचाएं क्या?
इलाहाबाद में जिस प्रकार आम जन मानस का अपार समर्थन देखने को मिला उसने दर्शा दिया कि अगले चुनाव में उप्र की राजनीति एक बड़े बदलाव की ओर जा रही है.
इलाहाबाद की सच्ची देशभक्त एवं जागरुक जनता राजनीति को सदैव सही दिशा देती रही है.
शुक्रिया इलाहाबाद!
#बाइस_में_बाइसिकल
पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं वरिष्ठ समाजवादी श्री राम पूजन पटेल जी का आकस्मिक निधन अत्यंत दुःखद! शोकाकुल परिजनों के प्रति संवेदना।
ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति और शोक संतप्त परिजनों को इस दुःख की घड़ी में संबल प्रदान करे।
भावभीनी श्रद्धांजलि!
पेपरलेस बजट में किसान, मज़दूर, युवा, नारी व कारोबारी
किसी के भी हाथ कुछ न आया, रह गये सबके हाथ खाली।
भाजपा का ये ‘विदाई बजट’ सबको रुला गया है।
#नहीं_चाहिए_भाजपा
सपा सरकार में ‘मिशन ग्रीन यूपी’ के तहत वृक्षारोपण का गिनीज विश्व कीर्तिमान बनाने की पांचवी वर्षगाँठ पर सबको हृदय से हरित बधाई!
स्वतंत्र भारत के प्रथम शिक्षा मंत्री "भारत रत्न" मौलाना अबुल कलाम आजाद जी की पुण्यतिथि पर शत्-शत् नमन एवं विनम्र श्रद्धांजलि।
Replying to @ShyamRangeela: देशहित में साइकल लेने से मुझे दुनिया की कोई तेल कम्पनी नहीं रोक सकती.
#Cycle #DeshhitMeCycle 🚲🇮🇳
#sorrypetrol #petrolp…
देशहित में साइकल लेने से मुझे दुनिया की कोई तेल कम्पनी नहीं रोक सकती.
#Cycle #DeshhitMeCycle 🚲🇮🇳
#sorrypetrol #petrolprice
किसानों के मुद्दे पर जन विरोध के कारण भाजपा के एक मुख्यमंत्री अपने क्षेत्र में हैलीकॉप्टर नहीं उतरवा पाए थे और अब भाजपा के सांसद, विधायक, कार्यकर्ता व समर्थक जनता के बीच से भगाए जा रहे हैं।
अब भाजपा के लिए न तो आकाश बचा है, न भूमि। अब भाजपाइयों के भूमिगत होने का समय आ गया है।
जब जवान भी ख़िलाफ़, किसान भी ख़िलाफ
तब समझो दंभी सत्ता के दिन अब बचे हैं चार
End of content
No more pages to load